सागर के शाहपुर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के बाद सागर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी और एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया गया है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को निलंबित कर दिया गया है. रायसेन एसपी विकास कुमार सहवाल अब सागर के नए एसपी होंगे.
छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर को सागर कलेक्टर बनाया गया है। ये तबादला आदेश देर रात जारी किए गए, इसके साथ ही सागर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के स्थानांतरण का भी आदेश दिया गया है। सागर की इस दुखद घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है।