शिक्षकों की मांगों को देखकर डीसी को सौंपा ज्ञापन, वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति देने की मांग, SMC शिक्षकों को भी नियमित करने की माँग, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले दिया ज्ञापन।
शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर आज नाहन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने डीसी सिरमौर सुमित खिमटा के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक मांग पत्र भेजा है जिसमें शिक्षकों से जुड़ी कई मांगों को उठाया गया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिरमौर के अध्यक्ष कपिल मोहन ने कहा कि मौजूदा सरकार से शिक्षकों को कई उम्मीदें थी और इस सरकार को सत्ता में लाने के लिए शिक्षक वर्ग का विशेष योगदान भी रहा है मगर मौजूदा समय में इस सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगों की तरफ गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने वित्तीय लाभ लेने के लिए लड़ाई लड़ रहा है मगर कर्मचारियों को उनके वित्तीय लाभ नहीं दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ज्ञापन के जरिए यह मांग की गई है कि सभी डाइट में रिक्त चल रहे डीपीओ व जिला उपनिदेशक के पदों को वरिष्ठता के आधार पर भरा जाना चाहिए साथ ही जिला के दूरदराज क्षेत्र में सेवाएं दे रहे SMC शिक्षकों को नियमित किया जाना चाहिए। बाईट : कपिल मोहन: जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ