हिमाचल की सबसे बड़ी निर्माणाधीन पेयजल योजना को बादल फटने के बाद आई बाढ़ से पहुंची क्षति। दस करोड़ से अधिक का हुआ है नुकसान। इस बात का खुलासा किया ठियोग कुमारसैन के विधायक एवं राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने रामपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान। उन्होंने इस विपदा की घड़ी में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रभावितों की मदद के लिए आगे आने का लोगो से किया आह्वान। उन्होंने कहा वे स्वयं भी दिल्ली जा कर इस आपदा में मदद के लिए केंद्र सरकार आग्रह करेंगे।
ठियोग -कुमारसैन विधान सभा क्षेत्र की महत्वकांक्षी कुर्पण खड्ड उठाऊ पेयजल योजना को परीक्षण से एक सप्ताह पहले बादल फटने के बाद आई बाढ़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। श्रीखंड महादेव के निकट बादल फटने से कुर्पण खड्ड में आई बाढ़ के कारण इस परियोजना को करीब दस करोड़ की क्षति पहुंची है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने रामपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यह पेयजल योजना हिमाचल की सब से बड़ी योजना है। इस से ठियोग विधान सभा हल्के के साथ साथ कुसुम्पटी की पंचायतों को भी पेय जल उपलब्ध होना है।
उन्होंने बताया विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था की है, जिसके तहत बिथल में तीन बोरवेल, ट्यूबवेल स्थापित की है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने कुर्पण खड्ड पर क्षतिग्रस्त हुए तीन पुलों की जगह झूले लगा दिए गए हैं। लोगों के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। बागीपुल, केदस और कोयल में जल्द ही बेली ब्रिज लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं दिल्ली जा रहे हैं और वहां केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए मदद मांगी जाएगी। उन्होंने सांसदों से भी आग्रह किया है कि इस विपदा की घड़ी में प्रभावितों की मदद के लिए तेजी से प्रयास किया जाए। उन्होंने लोगों से भी अपील की है की राजनीति से ऊपर उठकर इस संकट में एकजुट होकर आगे बढ़े।