खंडवा जिले के 9 निजी स्कूलों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले के सभी 9 स्कूलों पर एक एक लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही बढ़ी हुई फीस लौटाने के जिला प्रशासन ने निर्देश दिये हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग खँडवा के द्वारा इन सभी निजी स्कूलों से फीस वृद्धि की जानकारी मांगी गयी थी। वहीं जानकारी में इन नौ निजी स्कूलों में नियम विरुद्ध 10% से अधिक की फीस वृद्धि पाई गई थी । जिसको लेकर जिला प्रशासन ने एक जांच समिति का गठन किया था ।
जिसके बाद जांच समिति ने अपनी जांच में पाया था कि इन 9 स्कूलों में नियम विरुद्ध अधिक फीस वृद्धि की गयी है । जिसके बाद इन सभी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। यही नहीं, जांच के बाद निजी स्कूलों से उनका जवाब भी मांगा गया था। लेकिन उनके द्वारा दिए गए जवाब से जांच समिति के संतुष्ट ना होने पर उनके खिलाफ इस तरह की बड़ी कार्रवाई की गई है।