भोपाल: भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश सहित देश के 9 राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 14 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।
22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है। मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी। मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद यहां पर एक सीट खाली हुई है।
गौरतलब है कि तत्कालीन राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 जून 2024 को इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया था। अब उनकी जगह नए नेता को राज्यसभा भेजा जाएगा।