राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि आदिवासी समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें और उन्हें आगे बढ़ने और पंख फैलाने का अवसर दें। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी समाज के साथ है। राष्ट्रपति शुक्रवार को राजस्थान में बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आदि गौरव सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने ’आदि गौरव सम्मान’ पाने वाले सभी विजेताओं को बधाई दी और पुरस्कार पाने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आदिवासी युवा खेल प्रतियोगिताओं में समाज और देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि हाल ही में शुरू किए गए ‘‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष’’ अभियान का लक्ष्य आदिवासी समुदाय के पांच करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अभियान आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगा। कार्यक्रम में जनजातीय क्षेत्र के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और विभिन्न संस्थाओं को आदि रत्न गौरव सम्मान, आदि सेवा गौरव सम्मान तथा आदि ग्रामोत्थान गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने महिला स्वयं सहायता समूह की राजीविका सखियों को 158 करोड़ रुपये के चैक वितरित किये। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।
इसके अलावा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मानगढ़ धूणी क्षेत्र के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये देने और मानगढ़ धाम में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की।