जयपुर : बाजारों में रावण के पुतलों के निर्माण
विजयादशमी का पर्व नजदीक आने के साथ ही जयपुर के बाजारों में रावण के पुतलों के निर्माण काम तेजी से किया जा रहा है। इस बार बाजार में तीन फीट से लेकर करीब 65 फीट तक के रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले बिक्री के लिए तैयार है।
जयपुर में महिला औार पुरुष कारीगारों की ओर से इन पुतलों को आकर्षक रंगों और रंग बिरंगे कागजों से तैयार किया जा रहा है।