भोपाल- एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में कल सोमवार को भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग ने विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर प्रो. सिंह ने विभाग द्वारा सेरेब्रल पाल्सी जागरूकता से संबंधित दो वीडियो को एम्स भोपाल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया और कहा, “सेरेब्रल पाल्सी में उपचार की बजाय पुनर्वास शब्द का उपयोग होना चाहिए।
माता-पिता की भूमिका इस प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें इसके कारणों और जोखिम कारकों का अधिक शोध करने की आवश्यकता है।” उन्होंने आगे बताया कि सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के पुनर्वास के लिए एक विशेष केंद्र की स्थापना आवश्यक है। एम्स भोपाल प्रशासन इस दिशा में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए और अन्य बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद केक काटकर सेरेब्रल पाल्सी के बच्चों में वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया, जिसमें बच्चों और उनके माता-पिता ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में डॉ. वी एन मिश्रा, डॉ. जॉन आ संतोषी, डॉ. मनीष द्विवेदी, डॉ. वी के वर्मा, डॉ. सौरभ कुमार सिन्हा, डॉ. अनुराधा दिवाकर शिनॉय और कई वरिष्ठ संकाय सदस्य एवं स्टाफ उपस्थित रहे।