Friday, May 9, 2025

Latest Posts

कोटा में शिक्षा मंत्री की जनसुनवाई— ग्रामवासियों ने कहा वोल्टेज कम आती है,मंत्री ने दिए एक दिन में समाधान के निर्देश

जयपुर,  अक्टूबर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में आयोजित किए जा रहे सरकार आपके द्वार जनसमस्या समाधान शिविर लोगों के लिए समस्या के त्वरित समाधान का प्लेटफॉर्म बनकर उभर रहे हैं।
रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के जुल्मी में शनिवार को आयोजित जनसमस्या समाधान शिविर में ग्रामवासियों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि बिजली बहुत कम वोल्टेज से आती है जिससे बहुत परेशानी है। इसका समाधान शीघ्र किया जाए।
शिक्षा मंत्री ने मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता विष्णु दत्त को रविवार तक इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार बिजली कनेक्शन के नाम पर जुल्मी की रहने वाली विधवा महिला गुड्डी बाई से तीन हजार रुपए ऐंठने की शिकायत पर मंत्री ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
गुड्डी बाई ने मंत्री श्री दिलावर को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उन्होंने रक्षाबंधन के 4 दिन पूर्व बिजली कनेक्शन करवाने के लिए राकेश नामक व्यक्ति को 3 हजार रुपए दिए थे परन्तु अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ और राकेश ने पैसे भी नहीं लौटाए।
इस पर मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया। पूछताछ की तो पता चला कि राकेश नाम का व्यक्ति बिजली विभाग में कार्यरत नहीं है। शिक्षा मंत्री ने तत्काल पुलिस को निर्देश दिए कि संबंधित व्यक्ति को लेकर आएं। राकेश ने शिविर में आकर स्वीकार किया कि उसने कनेक्शन की फाइल बनाने के पैसे लिए थे। फाइल के 1200 खर्च हो गए बाकी 1800 रुपए महिला को लौटा दिए है। मंत्री ने कहा कि महिला विधवा है और एकल नारी है, अतः कनेक्शन निशुल्क होगा। बाकी के पैसे भी लौटाओ। मंत्री दिलावर ने नाराजगी जताई कि विभाग में बिजली कनेक्शन के नाम पर बिचौलिए कैसे काम कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि राकेश के खिलाफ एक्शन लें एवं महिला के पैसे दिलवाएं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.