स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में ली समीक्षा बैठक
जयपुर, अक्टूबर। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव, श्रीमती रूपा मिश्रा ने शुक्रवार को स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में राज्य में चल रही केन्द्र प्रवर्तित योजना स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक ली। बैठक में योजनाओं की समीक्षा के दौरान आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव, श्रीमती रूपा मिश्रा ने कहा कि राजस्थान को स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न घटकों पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होनें सी एण्ड डी वेस्ट का निस्तारण संयुक्त अभियान चलाकर किया जाने के भी निर्देश दिये।
उन्होनें कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन की सफलता कचरे के पृथक्करण पर निर्भर करती है। सभी नगरीय निकायों को इस और विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में राज्य में अच्छा कार्य हो रहा है, अब तक किये गये कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए उनकी लघु फिल्म बनवाई जाये। जिससे आमजन को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होनें सीवरेज के पानी के ट्रीटमेंट कर उसका पुर्नउपयोग सुनिश्चित कर राजस्व अर्जित करने एवं अमृत 2.0 योजना में बावड़ियों एवं तालाबों के जीर्णोद्धार किये जाने पर भी जोर दिया।
प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव ने स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी देते हुए बताया कि मिशन के तहत राज्य में 3.68 लाख रुपये घरेलू, 22,351 सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कर 240 नगरीय निकायों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है। प्रत्येक वार्ड में कचरा संग्रहण, सड़कों व नालियों की सफाई की जा रही है। विभिन्न निकायों द्वारा दैनिक एकत्रित होने वाले कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। गीले कचरे से खाद बनाने हेतु विभिन्न निकायों में कम्पोस्ट मशीन, पीट कम्पोस्टिंग एवं गार्डन कम्पोस्टिंग प्लांट स्थापित किये गये है। स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 राज्य में लागू किया जा रहा है। साथ ही लेगेसी वेस्ट का निस्तारण भी 51 नगरीय निकायों द्वारा पूर्ण कर लिया गया है तथा 135 नगरीय निकायों में लेगेसी वेस्ट के निस्तारण का कार्य प्रगतिरत है।
बैठक में निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव श्री कुमार पाल गौतम ने कहा कि मुख्यालय स्तर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे विकास कार्यों की सघन एवं नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। यही कारण है कि मिशन के तहत राजस्थान में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि संयुक्त शासन सचिव, भारत सरकार के निर्देशानुसार विभाग द्वारा जल्द ही मिशन से संबंधित अधिकारियों एवं अभियंताओं के लिए प्रशिक्षण एवं दक्षता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग श्री राजेश यादव, निदेशक एवं विशिष्ट सचिव स्वायत्त शासन विभाग श्री कुमारपाल गौतम, आयुक्त नगर निगम जयपुर-ग्रेटर श्रीमती रुक्मणी रियार, मुख्य अभियन्ता श्री प्रदीप गर्ग, वित्तीय सलाहकार श्री महेन्द्र मोहन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।