गौवंश के संरक्षण से गायों की रक्षा होगी तथा खेती भी सुरक्षित रहेगी – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
भोपाल : शनिवार, नवम्बर , 2024,

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि गौवंश के संरक्षण से गायों की रक्षा होगी साथ ही खेती भी सुरक्षित रहेगी। हम सबका कर्तव्य है कि गौवंश की देखभाल करें तथा बेसहारा गौवंशों को सुरक्षित स्थान में आश्रय दिया जाय। श्री शुक्ल ने गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हर्दी नं. एक में बेला गौशाला के विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने 95 लाख 54 हजार रूपये की लागत से चेनलिंक, फेंसिंग निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भैरव बाबा कष्टहरनाथ के आशिर्वाद से इस क्षेत्र में सोलर प्लांट तथा इंडस्ट्रियल ऐरिया का कार्य हो चुका है। अब यहां पर गौ-अभयारण्य की स्थापना होगी जिसमें लगभग 8 हजार गायों को संरक्षण मिलेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि गौ-अभयारण्य के आसपास गायों के लिए चारे एवं पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जा रही है। आने वाले समय में यह गौ-अभयारण्य भैरव बाबा के आशीर्वाद से वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भी प्रति गाय प्रतिदिवस 40 रूपये की राशि प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है, जो गौपालकों के लिए उपयोगी होगी। उन्होंने भैरवनाथ मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए गुढ़ विधायक श्री नागेन्द्र सिंह के प्रयासों की सराहना की। उप मुख्यमंत्री ने विधायक गुढ़ के साथ गोवर्धन पूजा कर गौपूजन किया तथा गायों को गुड, चना एवं केला खिलाया।
कार्यक्रम में विधायक श्री नागेन्द्र सिंह, अध्यक्ष नगर परिषद गुढ़ डॉ. अर्चना सिंह, अध्यक्ष जनपद रायपुर सुमन साकेत, सरपंच रामकली आदिवासी, प्रभारी जिला पंचायत की कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी, राजगोपाल मिश्र चारी, ओमप्रकाश मिश्र, केके गर्ग, जीतेन्द्र मिश्र, एसडीएम डॉ. अनुराग तिवारी, सीईओ जनपद संजय सिंह, जिला पंचायत के डॉ. संजय सिंह, डॉ. गोविंदनारायण श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।