Friday, May 9, 2025

Latest Posts

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से माइक्रोन इंडिया के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात

जयपुर, 30 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर माइक्रोन इंडिया के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को गुजरात में लगाए जा रहे सेमीकंडक्टर प्लांट के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्लांट में राजस्थान से कुशल इंजीनियर, टेक्नीशियन व ऑपरेटर्स को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
श्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान का युवा तकनीकी व उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने कौशल एवं कार्यकुशलता से हर क्षेत्र में विशिष्ठ पहचान बना रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से माइक्रोन इंडिया का समझौता करवाया जाए, जिससे आवश्यक प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार होने के साथ ही युवाओं को कम्पनी में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सके।
प्रतिनिधिमण्डल सदस्यों ने बताया कि माइक्रोन इंडिया के विश्व के विभिन्न देशों में प्लांट संचालित हैं। इन प्लांटों में भी प्रदेश के कौशल युक्त युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता है कि कम्पनी राजस्थान में स्किल डवलपमेंट के क्षेत्र में निवेश करना चाहती है।
इस दौरान प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य श्री अजिताभ शर्मा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री आलोक गुप्ता, संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री सिद्धार्थ सिहाग, माइक्रो इंडिया के एसेंबली एवं टेस्ट ऑपरेशन ग्लोबल प्रमुख श्री गुरशरण सिंह, निदेशक श्री अमरिंदर सिद्धू मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.