Friday, May 9, 2025

Latest Posts

अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास पर खरी उतरेगी दरगाह सम्पर्क सड़क पुलिस चौकी-विधानसभा अध्यक्ष—

जयपुर, 8 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और उन्हें सुगम प्रशासन देना राज्य सरकार का दायित्व है। इस दायित्व के निर्वहन के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। किसी भी अपराधी और असामाजिक तत्व को आमजन की सुरक्षा व शांति में खलल डालने नहीं दिया जाएगा। दरगाह सम्पर्क सड़क  पुलिस चौकी भी पुलिस के आप्त वाक्य ”अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास” पर खरी उतरेगी। यह चौकी क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर में दरगाह सम्पर्क सड़क पुलिस चौकी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री देवनानी ने कहा कि दरगाह सम्पर्क सड़क एवं इसके आसपास के इलाकों में आमजन की ओर से लगातार यह शिकायतें आती रही हैं कि असामाजिक तत्व आते जाते लोगों व क्षेत्र में रहने वालो को परेशान करते रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई में भी समय-समय पर इस इलाके में अपराधियों की शरण व गतिविधियां सामने आती रही है। इस कारण लम्बे समय से पुलिसिंग को बेहतर बनाने की दिशा में काम चल रहा था। पिछले विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री से इस सड़क पर पुलिस का स्थाई इंतजाम करने के लिए आग्रह किया गया और उन्होंने यहां पर पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मंजूरी दे दी।

श्री देवनानी ने कहा कि दरगाह सम्पर्क सड़क पूर्व मुख्यमंत्री श्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में बनाई गई थी। इस सड़क का उद्देश्य यह था कि दरगाह जियारत पर आने वाले वीआईपी लोगों व आगे के क्षेत्रों में लोगों को आवागमन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिले। साथ ही आमजन या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा के दौरान सरकारी संसाधनों को बिना बाधा के आगे के क्षेत्रों में पहुंचाया जा सके। यह सड़क अपने उद्देश्य में सफल भी रही। बाद के वर्षों में पहाड़ियों पर अवैध कब्जों और शरण लेकर यहां रहने वाले अपराधियों के कारण आमजन में डर बना। इस सड़क व आबादी को पूर्णतः सुरक्षित करने के लिए यह चौकी बनाई जा रही है। यहां चौकी बनने से क्षेत्र की पुलिसिंग और ज्यादा मजबूत होगी। चौकी आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय के अपने मूलमंत्र पर खरी उतरेगी।

श्री देवनानी ने कहा कि इस चौकी के बनने से आसपास के क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों व अपराधियों पर अंकुश लगेगा तथा कानून का इकबाल बुलंद होगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क का नव निर्माण व अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण पर उनके आग्रह पर ही किया गया था। इसके साथ ही यहां पर सामुदायिक भवन भी बनवाया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि चौकी का निर्माण तय समय सीमा में करवाया जाए। साथ ही यहां पर पूरी तरह से मुस्तैद व सख्त पुलिसकर्मियों  की नियुक्ति की जाए ताकि आमजन निर्भय होकर रह सके।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा, श्री रमेश सोनी सहित जन प्रतिनिधि, आमजन व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.