Monday, November 24, 2025

Latest Posts

नियद नेल्लानार योजना के तहत् चयनित ग्रामों में हो रहा विकास कार्य

ग्रामीणों को मिल रहा योजनाओं लाभ

नियद नेल्लानार योजना

 

नारायणपुर, 11 दिसंबर 2024

ग्रामीणों को मिल रहा योजनाओं लाभ

ग्रामीणों को मिल रहा योजनाओं लाभअबुझमाड़ के अधिकांश ग्राम पंचायत अति संवेदनशील क्षेत्रों में है, जिसमें शासन के योजनाओं का क्रियान्वयन किये जाने में कठिनाईयों का सामाना करना पड़ता है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नियद नेल्लानार का क्रियान्वयन किया जा रहा है। नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत जिले के माओवादी प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत 16 नवीन कैम्प खोला जाना प्रस्तावित है। वर्तमान स्थिति में 6 नवीन कैम्प स्थापित किया गया है। नवीन सुरक्षा एवं सुविधा केन्द्र (कैम्प) खोलकर कैम्प के आसपास के पांच किलोमीटर अंतर्गत शामिल गांवों में शासन की मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ अधोसंरचना का भी निर्माण एवं विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं के अलावा ग्रामीणों की जरूरतों पर विषेष ध्यान रखते हुए आधारकार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, आयुष्मान कार्ड आदि बनवाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा किये गये प्रयासों के फलस्वरूप बच्चों को पढ़ने के लिए नवीन स्कूल, आश्रम छात्रावास एवं आंगनबाड़ी, नवीन खेल मैदान आदि खोले जा रहे है तथा माओवाद  के कारण बंद पड़े स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सड़क आदि को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। गावों के समस्त पारा मोहल्ला में बिजली, पानी, सोलर पंप के सुविधा के साथ साथ खाद्यान भण्डारण गोदाम, नवीन पक्की सड़क, पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा सभी वर्गो के विकास और कल्याण को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुचाया जा रहा है।

नवीन कैम्प के स्थापना होने से कई दशक बाद माओवाद प्रभावित क्षेत्र मेटानार एवं मसपुर के ग्रामीणों ग्रामीणों को मिल रहा योजनाओं लाभके घरों में पहली बार बिजली की सुविधा विद्युत विभाग द्वारा घरेलू कनेक्शन प्रदाय कर लाभान्वित किया जा रहा है। जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन कैम्प तथा आसपास के समस्त ग्रामों में बिजली की सुविधा प्रदाय करने हेतु नियद नेल्लानार योजनांतर्गत इन गांवों में 500 यूनिट तक बिजली निःशुल्क कर दी गई है, जिसका प्रत्यक्ष लाभ इन क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को मिल रहा है। नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत नवीन कैम्प स्थापना के बाद से ही जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सड़क, पुल पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार विगत दिवस ग्राम गारपा से जिला मुख्यालय नारायणपुर तक बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव निहारिका बारिक शामिल हुए। गारपा से बस सेवा बहाल होने से ग्रामीणों को आवागमन के साथ-साथ दैनिक उपयोग की सामग्री एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के लिए नारायणपुर आने जाने की सूविधा के साथ-साथ समय की बचत भी हो रही है। ग्रामीणों ने बस सुविधा के लिए मुखमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उनके गांव पहुंचकर प्रथम संतान गर्भवती माता श्रीमती संताय पोटाई का प्रधानमंत्री मातृत्वन्दना योजना का फार्म भराने के पश्चात् आवश्यक सलाह दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव के महिलाओं को संस्थगत प्रसव अस्पताल मे डिलीवरी कराने, कम से कम तीन स्वास्थ्य जांच और रेडी टू ईट प्रतिदिन खाने के लिए सलाह दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक सप्ताह बाजार के दिन स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कर साथ ही आयुष्मान कार्ड और खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड बनाया जा रहा है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.