13 फरवरी 2024, 08:16 PM
जयपुर, 13 फरवरी। अजमेर में आयोजित चतुर्थ राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता में जयपुर ग्रामीण जिले की महिला टीम ने टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया है। खिताबी मुकाबले में जयपुर ग्रामीण की टीम ने उदयपुर को 4-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती अलका विश्नोई ने बताया कि टीम ने प्रतियोगिता में अपने सारे मुकाबले में विजय हासिल की। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए टीम प्रभारी श्री रवि वर्मा, कप्तान श्रीमती सुमन सहित टीम की खिलाड़ी श्रीमती चन्द्रकला, श्रीमती शमशाद बागवान, श्रीमती कमलेश शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।