Saturday, May 10, 2025

Latest Posts

निसान फॉर्मूला ई टीम ने सस्टेनेबल फैशन स्टार्ट-अप कोरल आईवियर से की साझेदारी

–    जापानी टीम ने अपने साथ जोड़ा नया आईवियर सप्लायर

योकोहामाजापान, 28 फरवरी, 2024: निसान फॉर्मूला ई टीम ने सनग्लासेज एवं अपैरल कंपनी कोरल आईवियर से साझेदारी का एलान किया है। दोनों के बीच मल्टी-ईयर डील हुई है।

इस साझेदारी के तहत 2023/24 में सभी कैंपेन एवं अन्य गतिविधियों के लिए कोरल आईवियर निसान फॉर्मूला ई टीम के सभी सदस्यों को अपने अनूठे प्रोडक्ट्स की आपूर्ति करेगी। इन प्रोडक्ट्स को रिसाइकिल्ड प्लास्टिक और प्लांट-बेस्ड मैटेरियल्स से बनाया गया है। इसके अतिरिक्तकंपनी निसान फॉर्मूला ई टीम सनग्लासेज का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च करेगी। मार्च के आखिर में टोक्यो ई-प्री के उद्घाटन से पहले इन सनग्लासेज को लॉन्च किया जाएगा। इनमें टीम के रंगों और लोगो का इस्तेमाल होगा।

कोरल आईवियर निसान फॉर्मूला ई टीम के लिए एक स्वाभाविक साझेदार हैक्योंकि दोनों ही ब्रांड सस्टेनेबिलिटी के लिए प्रतिबद्ध हैं और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करते हैं। इस साझेदारी से जापानी टीम और उसके ड्राइवर्स ओलिवर रॉलैंड एवं साशा फेनेस्ट्राज को एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान दुनियाभर के दर्शकों के समक्ष सस्टेनेबल फैशन को बढ़ावा देने का मौका मिलेगा।

2019 में जॉर्ज एवं कैल्विन बेली द्वारा स्थापित कोरल आईवियर का उद्देश्य रिसाइकिल्ड एवं प्लांट-बेस्ड प्रोडक्शन की प्रक्रियाओं के माध्यम से स्टाइलिश एवं लक्जरी आईवियर उपलब्ध कराना है। इस इनोवेटिव आइडिया ने इंग्लिश टेलीविजन प्रजेंटर जेक हम्फ्री का ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने इस नई कंपनी में निवेश किया है।

कंपनी की उत्पादन एवं डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया के हर चरण में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का ध्यान रखा जाता है। यह पहला ब्रिटिश ब्रांड हैजो अपने आईवियर में इकोनिल® रीजनरेटेड नायलॉन का प्रयोग करता हैजिसे इटली के कारखाने में हाथों से तैयार किया जाता है। यह अत्याधुनिक पॉलीमर प्रत्येक 10 हजार टन कच्चे माल के प्रयोग पर 65,100 टन कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन कम करता है। ऑयल-बेस्ड नायलॉन की तुलना में इसके कारण पर्यावरण पर पड़ने वाला दुष्प्रभाव 90 प्रतिशत कम है। सभी लेबल पैकेजिंग एवं ग्लास क्लॉथ में भी रिसाइकिल्ड पेपर एवं पीईटी का प्रयोग किया जाता है। इसके डिलीवरी पार्टनर डीपीडी पूरे यूके में 1,600 इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करते हैंजिससे कारखाने से लेकर अंतिम ग्राहक के पास डिलीवरी तक सस्टेनेबिलिटी सुनिश्चित होती है।

निसान के इलेक्ट्रिक वाहन से ग्राहकों को पर्यावरण पर न्यूनतम दुष्प्रभाव डालते हुए परफॉर्मेंस एवं रिलायबिलिटी मिलती है। दूसरी ओरफॉर्मूला ई मोटरस्पोर्ट्स के दीवानों को नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के साथ मोटर रेसिंग के रोमांच का अनुभव देती है। टीम का मर्चेंडाइज रिसाइकिल्ड पॉलीएस्टर और बांस जैसे पर्यावरण के अनुकूल मैटेरियल्स का प्रयोग करता है। इसलिए दोनों साझेदारों के बीच ग्रीन फैशन को बढ़ावा देना एक साझा मिशन भी है।

निसान फॉर्मूला ई टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं टीम प्रिंसिपल टोमासो वॉल्पे ने कहा, ‘कोरल आईवियर के साथ इस साझेदारी की शुरुआत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। उनका मिशन पूरी तरह से हमारी टीम और फॉर्मूला ई के सिद्धांतों के अनुरूप है। हम दोनों ही पर्यावरण के अनुकूल सॉल्यूशंस को बढ़ावा देना चाहते हैं और दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि सस्टेनेबिलिटी के लिए गुणवत्ता से समझौता नहीं करना पड़ता है। आगामी वर्षों में अपने साझा लक्ष्य को पाने की दिशा में मैं कोरल आईवियर के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं।

कोरल आईवियर के सह-संस्थापक जॉर्ज बेली ने कहा, ‘हमें निसान फॉर्मूला ई टीम के साथ साझेदारी का गर्व है। यह चैंपियनशिप की सबसे पसंदीदा टीम में से है। ट्रैक से लेकर रोड व्हीकल्स तक इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे विकास को देखना वास्तव में रोमांचक है। यह टीम अपने मर्चेंडाइज एवं अन्य खरीद प्रक्रियाओं में पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को चुनने के लिए प्रयासरत रहती है। 2024 में टोक्यो ई-प्री अपने 10वें सीजन के लिए तैयार है। यह अपने सनग्लासेज को प्रदर्शित करने का हमारे लिए शानदार मौका है। मुझे भरोसा है कि यह साझेदारी इस उद्योग में बेहतर बदलाव लाने में हमारे लिए मददगार होगी।

कोरल आईवियर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.