Saturday, May 10, 2025

Latest Posts

वनप्‍लस ने मुख्‍यधारा में अपनी मौजूदगी बढ़ाई, कोटा में पहला वनप्‍लस एक्‍सपीरिएंस स्‍टोर लॉन्‍च किया

नया स्‍टोर वंडर व्‍यू, ग्राउंड फ्लोर, शॉप नंबर 12, हाड़ारानी मार्केट, वल्‍लभबाड़ी, कोटा में है और यहाँ वनप्‍लस के नये उपकरण जैसे कि फ्लैगशिप वनप्‍लस 12 सीरीज और नई वनप्‍लस वाच 2 भी हैं

कोटा, 07 मार्च, 2024- ग्‍लोबल टेक्‍नोलॉजी ब्राण्‍ड वनप्‍लस राजस्‍थान के कोटा में अपना पहला वनप्‍लस एक्‍सपीरियेंस स्‍टोर लॉन्‍च करने के लिये तैयार है। यह 2024 के लिये वनप्‍लस एक्‍सपीरियेंस स्‍टोर खोले जाने के पहले सेट में आता है। इससे भारत में अपना ऑफलाइन उपस्थिति मजबूत करने और ग्राहकों के लिये रिटेल टचपॉइंट्स को बढ़ाने के लिये ब्राण्‍ड की प्रतिबद्धता दिखती है।

अत्‍याधुनिक वनप्‍लस एक्‍सपीरियेंस स्‍टोर वंडर व्‍यू, ग्राउंड फ्लोर, शॉप नंबर 12, हाड़ारानी मार्केट, वल्‍लभबाड़ी, कोटा में स्थित है। यहाँ एक वनप्‍लस एक्‍सपीरियेंस ज़ोन है, जहाँ ग्राहक विभिन्‍न कैटेगरीज के वनप्‍लस उत्‍पादों का निजी तौर पर अनुभव ले सकेंगे। यहाँ एक प्रीमियम कॉफी बार भी है। ग्राहक वनप्‍लस के सबसे नये उपकरण, जैसे कि नई लॉन्‍च हुई फ्लैगशिप वनप्‍लस 12 सीरीज और नई वनप्‍लस वाच 2 भी खरीद सकते हैं।

यह पहल मुख्‍य रूप से भारत के टीयर-2 और टीयर-3 बाजारों में वनप्‍लस की मौजूदगी बढ़ाने की रणनीतिक कोशिशों पर जोर देती है। रिटेल स्‍टोर्स के माध्‍यम से वनप्‍लस अपनी बड़ी कम्‍युनिटी को सुलभता और सुविधा देने पर केन्द्रित है। उसे अपने ब्राण्‍ड के साथ उनका ज्‍यादा करीबी जुड़ाव भी बनाना है।

कोटा में नये स्‍टोर लॉन्‍च पर वनप्‍लस इंडिया के सेल्‍स डायरेक्‍टर रणजीत सिंह ने कहा, ‘हम कोटा शहर में अपना पहला वनप्‍लस एक्‍सपीरियेंस स्‍टोर खोलकर बहुत उत्‍साहित हैं। कोटा में वनप्‍लस की कम्‍युनिटी बढ़ रही है। और इस शानदार स्‍टोर के साथ हम अपने कम्‍युनिटी मेम्‍बर्स को वनप्‍लस के मशहूर प्रीमियम अनुभव तक ज्‍यादा पहुँच देना चाहते हैं। इसके अलावा, कोटा में हमारे यूजर्स को नये वनप्‍लस एक्‍सपीरियेंस स्‍टोर में वनप्‍लस के प्रीमियम प्रोडक्‍ट इकोसिस्‍टम का सीधा अनुभव भी मिलेगा।’’

वन प्लस इंडिया के विष्‍य में
वन प्लस एक ग्लोबल मोबाइल टेक्‍नेलॉजी कंपनी है,जो तकनीक के परंपरागत कॉन्सेप्ट को चुनौती देती रही है। कंपनी का निर्माण कभी समझौता न करने (नेवर सेटल) के मंत्र के साथ हुआ है। वन प्लस असाधारण रूप से डिजाइन किए गए डिवाइस बनाता है, जिसकी निर्माण क्वॉलिटी बेहद खास होती है और इसमें हार्ड परफॉर्मेंस हार्ड वेयर यूजर को मिलता है। वन प्लस का पूरा जोर यूजर्स और फैंस के समुदाय से मजबूत संबंध बनाने और एक साथ विकास करने पर है।

अधिक जानकारी के लिए कृपय़ा oneplus.in पर जाएं

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.