एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गुरैया के एक खेत में अफीम उगाए जाने सूचना प्राप्त हुई थी। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने टीम ने संबंधित स्थान पर दबिश दी, जहां अफीम के 177 पौधे मिले। करीब 10 किलो 600 ग्राम वजनी अफीम के सभी पौधों को जप्त कर लिया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत 26,500 रुपए है। इस प्रकरण में दो आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।