Thursday, August 21, 2025

Latest Posts

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट द्वारा

श्रीराम इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 19 MAR 2024 : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट द्वारा श्रीराम इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की कुछ शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट (एसओटी) द्वारा क्रमशः एपीआरएन एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (एपीआरएन) और पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीईएल) द्वारा धारित श्रीराम इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एसआईएचएल) की 9.44 प्रतिशत और 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण से संबंधित है। इस प्रकार, एससीपीएल और एसओटी द्वारा एसआईएचएल में हिस्सेदारी बढ़कर शत-प्रतिशत हो जाएगी।

एसआईएचएल एक अपंजीकृत कोर निवेश कंपनी है जिसकी स्टैंडअलोन परिसंपत्ति का आकार 3,976 करोड़ रुपये और 31 मार्च 2023 तक कारोबार 1,881 करोड़ रुपये का है। एसआईएचएल के पास विभिन्न कंपनियों में निवेश के अलावा अपना कोई व्यवसाय नहीं है। उसके द्वारा निवेश की जाने वाली कंपनियों में से अधिकांश एसआईएचएल की 100 शत-प्रतिशत सहायक कंपनियां हैं। एसओटी और एससीपीएल के पास पहले से ही एसआईएचएल की 70.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

श्रीराम समूह पीईएल और एपीआरएन से हिस्सेदारी हासिल करके एसआईएचएल और इसके वित्तीय सेवा के व्यवसाय में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहता है। इन दोनों शेयरधारकों ने, अल्पांश शेयरधारक होने के नाते, बाहर निकलने के पक्ष में अपनी रुचि व्यक्त की। एसओटी ने, एसआईएचएल का मौजूदा शेयरधारक होने के नाते, उपरोक्त दो शेयरधारकों से हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव किया।

इस संबंध में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र ही जारी किया जाएगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.