Friday, August 22, 2025

Latest Posts

चुनाव में धन एवं मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन के खिलाफ हो प्रभावी कार्रवाई – व्यय पर्यवेक्षकों ने प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों को दिये निर्देश -कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की बैठक का हुआ आयोजन

जयपुर, 21 मार्च। लोकसभा चुनाव के दौरान सभी प्रवर्तन एजेंसियां आपसी समन्वय एवं सतर्कता के कार्य करें ताकि चुनाव में धन एवं मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। यह कहना है भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों का।
गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक श्री श्योदान सिंह भदौरिया एवं श्री देवाशीष पॉल, जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक श्री रत्नेश कुमार सिंह एवं दौसा लोकसभा क्षेत्र की व्यय पर्यवेक्षक श्रीमती रश्मी ने प्रवर्तन अधिकारियों से अभी तक की कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग के अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी पर जांच करने के निर्देश दिये। पुलिस विभाग के साथ में ही जिले में प्रवेश करने वाले मार्गों पर जांच कर कार्यवाही करें।
व्यय पर्यवेक्षकों ने प्रवर्तन एजेंसियों के प्रभारी अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन व्यय से संबंधित संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने एवं सतर्कता के साथ जांच करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही अवैध शराब के परिवहन एवं वितरण के साथ साथ शराब की दुकानों पर बिक्री की भी प्रभावी निगरानी रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि किस—किस सामग्री की अचानक आपूर्ति अधिक हुई है इसकी जानकारी रखें तथा अचानक बिक्री अधिक होने की जानकारी पुलिस विभाग को उपलब्ध करावे ताकि प्रकरण दिखाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामग्री के वेयर हाउस की जांच की जावे किसी सामग्री विशेष का अत्यधिक भण्डारण होने पर इसकी सूचना पुलिस विभाग को भी देवे।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि सभी पुलिस सहित सभी प्रवर्तन एजेंसियों की टीमें विभाग द्वारा निर्धारित चेक पोस्ट पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। बैठक में वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा जांच की जा रही है तथा अनियमितता पाये जाने पर चालान किया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एयरपोर्ट के माध्यम से कार्गाे द्वारा आने वाली सामग्री की शत प्रतिशत जांच कराना सुनिश्चित करें। साथ ही चार्टर फ्लाइट एवं हेलिकोप्टर के माध्यम से आने वाले यात्रियों व सामग्री की पूर्ण जांच किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन पर जांच का दायरा एवं सतर्कता बढ़ानें के लिए निर्देशित किया।
बैठक में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी श्रीमती तूलिका सैनी सहित पुलिस विभाग, लीड बैंक अधिकारी, वाणिज्य कर विभाग, केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग, वन विभाग, आबकारी विभाग, नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, रेलवे पुलिस बल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एसडीआरआई सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
——–
हेतप्रकाश/रवि

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.