Saturday, November 22, 2025

Latest Posts

केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में बूथ समिति के सम्मेलन को संबोधित किया

यह आपका बूथ नहीं किला है और आप इसी बूथ के सेनापति हैं
कांग्रेस ने 65 सालों में देश को बांटने का काम किया
ये चुनाव नहीं धर्म और अधर्म के बीच संग्राम है
–  ज्योतिरादित्य सिंधिया
गुना, 05/04/2024। भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम कर रहा है। यह आपका बूथ नहीं क़िला है और आप बूथ के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि सेनापति हैं। चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भारत को विश्व गुरु बनने के संकल्प को सिद्धि की ओर ले जाने के लिए मोदी जी को विजयी बनाना है। कांग्रेस ने पिछले पैंसठ साल में रोटी, कपड़ा और मकान का नारा दिया पर किसी के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस ने जहां पैंसठ सालों में तीन करोड़ आवास भी नहीं बनाए वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले दस साल में ही चार करोड़ गरीबों के लिए आवास उपलब्ध कराये हैं। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो कहती है वह करके दिखाती है। यह बात केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना के बमौरी विधानसभा के उमरी एवं बमौरी में बूथ समिति के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। केन्द्रीय श्री सिंधिया ने विभिन्न बैठकों को भी संबोधित किया।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस जातिवाद की राजनीति करती है। कांग्रेस ने हमेशा देश को जाति-धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि उनके लिए सिर्फ़ चार जाति हैं- किसान, युवा, गरीब व महिला और इन सभी का उत्थान करने का उनका संकल्प है। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि मैंने कांग्रेस सरकार गिराकर ठीक किया या नहीं तो उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा “बहुत अच्छा किया”। उन्होंने कहा कि अगर मैं सरकार नहीं गिराता तो लाड़ली बहनों के पैसे, किसान निधि के पैसे, आवास के पैसे छोटा भाई, मोटा भाई (दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ) के जेबों में चले जाते। आज भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रही है। सरकार हर क्षेत्र के विकास का संकल्प लेकर काम कर रही है। यह लोकसभा का चुनाव भारत को विश्व गुरू बनाने का चुनाव है। इसलिए एक-एक कार्यकर्ता आज से ही हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को जोड़ने का संकल्प लेकर जुट जाएं। आपके प्रयासों से पार्टी के 400 सीटें जीतने का संकल्प अवश्य साकार होगा।
सिंधिया परिवार आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि इस समूचे क्षेत्र से सिंधिया परिवार का पीढ़ियों से रिश्ता रहा है। पहले मेरी दादी मां, फिर मेरे पूज्य पिताजी और अब मैं आप सभी की सेवा में तत्पर हूं। आपके विश्वास को मैं टूटने नहीं दूंगा। आने वाले चुनाव में अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूरा करना है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, पूर्व मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, श्री वेदप्रकाश शर्मा, श्रीमती मोना सुस्तानी, श्री हरिसिंह यादव, श्री गजेंद्र सिंह सिकरवार, श्री मनोज दुबे, श्री बिट्ठल दास मीना, श्री सुमेर सिंह गढ़ा, श्री संतोष धाकड़, श्री महेंद्र किरार, श्री हरि सिंह यादव, श्री रिंकू धाकड़, श्री मोहन बारेला, जिला मीडिया प्रभारी श्री विकास जैन उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.