जनहितैषी कार्यों, क्षेत्र के विकास में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सहभागी बनें – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सभी के सहयोग से रीवा व विन्ध्य को प्रदेश का उत्कृष्ट क्षेत्र बनाना है। जन हितैषी कार्यों, क्षेत्र के विकास, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सहभागी बनें। स्वयं प्रगति करने के साथ ही अन्य लोगों के जीवन में खुशहाली लाने वाला भी बनें। क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान दें। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने आज अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग की 5वीं एलुमिनी मीट का शुभारंभ किया। दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन में देश-विदेश से आए एमबीए विभाग के पूर्व छात्र भाग ले रहे हैं।
अगली बार हवाई जहाज से ही आएंगे रीवा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व छात्रों के इस सम्मेलन से आपसी मेलजोल बढ़ेगा साथ ही अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को उनके अनुभवों का लाभ भी मिलेगा। उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की जानकारी और रोज़गार प्राप्त करने में सहयोग एवं मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में उद्योग के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने पूर्व छात्रों से कहा कि शीघ्र ही रीवा में हवाई अड्डा बन जाएगा और आप सब अगली बार हवाई जहाज से ही रीवा आएंगे। श्री शुक्ल ने एमबीए विभाग को स्थापित करने व बढ़ाने में योगदान के लिए प्रोफेसर वीसी सिन्हा का पुण्य स्मरण भी किया। उन्होंने पूर्व छात्र अजय जायसवाल को याद कर उन्हें नमन किया।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित
उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और स्मारिका का विमोचन किया। सम्मेलन में एरोमा अवार्ड दिए गए। सांसद श्री जनार्दन मिश्र, कुल सचिव सुरेन्द्र सिंह परिहार सहित देश-विदेश से आए पूर्व छात्र एवं अध्ययनरत विद्यार्थी, प्राध्यापक व स्थानीय जन उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय में 3 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। उन्होंने 62 लाख 78 हज़ार रुपए से निर्मित विश्वविद्यालय के प्रमुख प्रवेश द्वार एवं 50 लाख रुपए लागत के एमबीए एचआरडी हाल का लोकार्पण किया। श्री शुक्ल ने रसायन शास्त्र एवं अंग्रेजी विभाग में दो करोड़ रुपए की लागत से विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया।