Tuesday, April 22, 2025

Latest Posts

हनुमान मंदिरों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब- मुरैना 

UPENDRA GAUTAM: मुरैना 23-04-2024 महाबली हनुमान जी के प्राकट्य दिवस को श्रद्धालुओं द्वारा पूर्ण धर्म भावना व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिले के घरौना, पौढ़े हनुमान शनि पर्वत, बगिया वाले, जीगनी, कटीवरी, बड़ोखर, हनुमान चौराहा, सुंदरपुर, एसएएफ बटालियन, पुलिस लाईन, नूराबाद सहित सभी हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं का अपार जन समूह उमड़ रहा है।
मंदिर परिसरों में श्रद्धालुओं द्वारा रामायण, सुंदर काण्ड, हनुमान चालीसा, हनुमानष्टक, बजरंगबाण के पाठ का धार्मिक आयोजन कराया जा रहा है। बड़े बड़े भण्डारे आयोजित कर प्रसादी वितरित की जा रही है। श्रद्धालुओं का मानना है कि आज के दिन भगवान राम के विशेष भक्त बजरंगवली की पूजा करने से सभी मनोकामनायें पूर्ण होती हैं। वहीं जीवन में शांति मिलती है।
हनुमान जी की पूजा के साथ यह माना जाता है कि इनकी पूजा से भगवान राम का आर्शीवाद भी साथ में मिलता है। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मंदिर परिसरों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सहित सहजता के साथ भगवान महाबली के दर्षन हो पायें, इसका प्रबंध किया गया है। आज सुबह से ही हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं का पहुंचना आरंभ हो गया, प्रत्येक मंदिर पर हनुमन जी की प्रतिमाओं का अभिषेक कर श्रृंगार किया गया।
मंदिरों की आर्कषक सजावट के कारण सभी परिसर लोक लुभावन नजर आ रहे हैं। श्रृद्धालु भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि लोग बजरंगबली की आराधना में लगे हुए हैं। स्वयं हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ कर धर्म लाभ ले रहे हैं। आज हनुमान जी की पूजा से जीवन के अनेक कष्टों का निवारण होता है। जीवन में शांति मिलती है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.