VIKALP RANJAN SHUKLA: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सक्ति में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस यह दुष्प्रचार करती रहती है कि भाजपा संविधान बदल देगी या आरक्षण खत्म कर देगी।
उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि कोई भी देश का संविधान नहीं बदल सकता। श्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करती रही। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी, सबका साथ- सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता गरीब , युवा, महिला और किसानों का कल्याण है .
श्री मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार खेती में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने में जुटी हुई है . ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक से खेती की लागत कम होगी और इस ड्रोन क्रांति का नेतृत्व महिलाएं करेंगी . इसके लिए महिलाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का है। इससे स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचेगा।