Friday, May 9, 2025

Latest Posts

निसान मैग्नाइट ने लगातार तीसरे साल 30,000 से ज्यादा बिक्री का पड़ाव पार किया, घरेलू बिक्री एक लाख के पार पहुंची

गुरुग्राम, अप्रैल, 2024: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने लगातार तीसरे साल अपनी बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल एसयूवी निसान मैग्नाइट की सालभर में 30 हजार से ज्यादा यूनिट की बिक्री की है। यह उपलब्धि भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में गेम-चेंजर के रूप में मैग्नाइट की मजबूत स्थिति को दर्शाती है। इस उपलब्धि के लिए निसान ने अपने मूल्यवान ग्राहकों, समर्पित डीलर्स, सप्लायर्स, चेन्नई में अपने अलायंस प्लांट और पूरी निसान टीम को उनके अथक समर्पण एवं उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद किया है।

दिसंबर, 2020 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही निसान मैग्नाइट ने भारतीय उपभोक्ताओं का दिल जीता है और भारत के घरेलू बाजार में 1,00,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री की है। जनवरी, 2024 में कंपनी ने यह पड़ाव पार कर लिया था। इसके अतिरिक्त निसान मैग्नाइट ने अब तक 30,000 से ज्यादा कारों का निर्यात करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रभाव छोड़ा है। इसने मजबूती से खुद को भारत के बी-एसयूवी सेगमेंट में एक पसंदीदा विकल्प के रूप में स्थापित किया है। मैग्नाइट को निसान मोटर इंडिया की मैन्यूफैक्चरिंग फिलॉसफी ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ पर तैयार किया गया है, जिसमें जापान की डिजाइन एक्सीलेंस एवं भारत की उत्पादन क्षमता का मेल है।

मैग्नाइट का निर्यात
वित्त वर्ष 20 वित्त वर्ष 21 वित्त वर्ष 22 वित्त वर्ष 23 कुल
513 7781 11540 9303 29137

मैग्नाइट की घरेलू बिक्री
वित्त वर्ष 20 वित्त वर्ष 21 वित्त वर्ष 22 वित्त वर्ष 23 कुल
9,569 33,905 32,546 30,146 106,166

मैग्नाइट की कुल बिक्री (घरेलू एवं निर्यात)
वित्त वर्ष 20 वित्त वर्ष 21 वित्त वर्ष 22 वित्त वर्ष 23 कुल
10,082 41,686 44,086 39,449 1,35,303

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा‘हमें इस बात पर गर्व है कि कैसे निसान मैग्नाइट ने भारत में बी-एसयूवी सेगमेंट को हिलाकर रख दिया है। लेकिन हमारी सफलता हमारे विश्वसनीय ग्राहकों के बिना अधूरी है। उनका विश्वास एवं समर्थन ही इस विकास का वाहक है। मैग्नाइट की इस उल्लेखनीय उपलब्धि की नींव पर हम आगे और भी रोमांचक सफर के लिए तैयार हैं। हमारा फोकस ऐसी नई प्रोडक्ट लाइनअप तैयार करना है, जो भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो।’

निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा‘हम अपने मूल्यवान ग्राहकों और समर्पित डीलर्स का उनके अटूट समर्थन के लिए दिल से आभार जताते हैं। निसान मैग्नाइट वास्तव में भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट के लिए गेम-चेंजर बनकर सामने आई है, जिसने उद्योग के लिए बी-एसयूवी सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित किया है। हम इस सफर पर आगे बढ़ रहे हैं और हमेशा जापानी डीएनए की फिलॉसफी को ध्यान में रखते हुए एक्सीलेंस एवं इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही निसान ने भारतीय ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए मैग्नाइट के कई वैरिएंट पेश किए हैं, जिनमें टर्बो, एमटी, किफायती एएमटी और सीवीटी वैरिएंट शामिल हैं। पिछले साल जून में चेन्नई में अलायंस प्लांट (आरएनएआईपीएल) से 1,00,000वीं मैग्नाइट कार बनाते हुए उत्पादन में उल्लेखनीय पड़ाव पार किया गया था और जनवरी, 2024 में कंपनी ने 1,00,000वीं घरेलू कार बेचने की उपलब्धि हासिल की।

बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट की लोकप्रियता भारत तक ही सीमित नहीं है, इसने वैश्विक स्तर पर भी पहचान बनाई है। अभी इसे 15 देशों में निर्यात किया जा रहा है। इनमें हाल ही में जोड़े गए सेशेल्स, बांग्लादेश, युगांडा और ब्रुनेई के नाम भी शामिल हैं। यह उल्लेखनीय उपलब्धि बड़े मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में भारत की क्षमता का लाभ उठाते हुए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान करने की दिशा में ब्रांड की प्रतिबद्धता की प्रतीक है। हाल के वर्षों में निसान इंडिया ने रणनीतिक रूप से अपने प्राथमिक निर्यात बाजार को यूरोप से पश्चिम एशियाई देशों की ओर शिफ्ट किया है। इन देशों में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बहरीन और कुवैत शामिल हैं।

अपनी लॉन्चिंग के बाद से मैग्नाइट ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं, जिनमें दैनिक जागरण आईनेक्स्ट आइकॉनिक अवार्ड्स की तरफ से ‘2023 आइकॉनिक ब्रांड ऑफ द ईयर’, टॉप गियर की तरफ से ‘कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर’, मोटर ऑक्टेन की तरफ से ‘गेम चेंजर’ और ऑटोकार इंडिया की तरफ से मिला ‘वैल्यू फॉर मनी’ अवार्ड शामिल है। इस सूची में हाल ही में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन भी शामिल हो गई है, जो हाल ही में कारबाइक360-2024 अवार्ड्स में वैरिएंट ऑफ द ईयर अवार्ड 2024 की विजेता बनी है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.