जयपुर, 15 मई । गंगापुर सिटी जिला एवं उपखण्ड स्तर के समस्त राजकीय कार्यालयों में बुधवार को प्रातः 6 से 8 बजे तक श्रमदान आधारित सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत कार्यालय परिसर की साफ सफाई की गई| इस कार्यक्रम के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि प्रभारी सचिव श्री महेन्द्र सोनी के निर्देशों की अनुपालना में कलक्ट्रेट परिसर सहित समस्त जिला, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यालयों में श्रमदान आधारित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया| साथ ही इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान में भाग लेकर अभियान को सफल बनाया। श्रमदान के दौरान परिसर में मौजूद धूल मिट्टी, सूखे पत्तों आदि को झाड़ू लगाकर साफ किया गया। परिसर में रोपित पौधों एवं वृक्षों का सौंदर्यीकरण किया गया।
इस दौरान कलेक्ट्रेट में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।