Thursday, August 21, 2025

Latest Posts

वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022, पात्रता जांच दौरान अनुपस्थित रहे अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर

जयपुर, 21 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत 22 से 25 अप्रेल 2024 तक जारी की गई अतिरिक्त विचारित सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच 13 मई 17 मई 2024 तक संपादित की गई थी। इस दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पात्रता जांच का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इन अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पूर्व में अपलोड किए गए काउंसलिंग पत्र के साथ ही उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पात्रता जांच दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की पात्रता जांच का कार्य 27 मई 2024 को निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। इसके लिए सामाजिक विज्ञान, संस्कृत एवं हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए प्रातः 9 बजे तथा अंग्रेजी गणित एवं विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को दोपहर 1 बजे काउंसलिंग में उपस्थित होना होगा।
काउंसलिंग में पुनः अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा तथा न ही ऐसे अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम में सम्मिलित किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। इन अभ्यर्थियों  को काउंसलिंग के लिए आयोग वेबसाइट से विस्तृत आवेदन-पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक व समय पर आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
खोज एवं उत्खनन अधिकारी, संग्रहाध्यक्ष भर्ती-2023 की संशोधित परीक्षा दिनांक—
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग हेतु खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा- 2023 एवं संग्रहाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा -2023 का आयोजन 19 जून 2024 को किया जाएगा।
आयोग सचिव ने बताया कि पूर्व में उक्त परीक्षाओं का आयोजन 16 जून 2024 को किया जाना निर्धारित किया गया था, किंतु संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की पूर्व निर्धारित दिनांक 26 मई 2024 को संशोधित कर 16 जून 2024 को किया जाना निश्चित किया गया है। इसके दृष्टिगत आयोग द्वारा भी परीक्षा दिनांक में संशोधन किया गया है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.