Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने हरित पर्यावरण की संकल्पना के साथ मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

पार्कों को लिया गोद और चलाया पौधारोपण अभियान, जुटाया ग्रीन डिपॉजिट

मुंबई, जून 2024: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर परभारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एकबैंक ऑफ़ बड़ौदा ने पृथ्वी की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता और उत्तरदायित्वों के तहत कई पहलें कीं।

देश भर में बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यालयों ने पार्कों और उद्यानों को गोद लिया और 498 से अधिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए। इन पार्कों को गोद लेते हुएबैंक इनके बगीचों की देखभाल और रखरखावपौधे और फूलों की क्यारियाँ लगाने एवं उन्हें कूड़े-कचरे से मुक्त रखने संबंधी उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेगा।

इसके अलावाविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर परबैंक ने हाल ही में शुरू की गई बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉज़िट स्कीम पर केंद्रित एक जागरूकता अभियान चलाया जिसके दौरान जमाकर्ताओं और पर्यावरण दोनों के लिए योजना के फ़ायदों के बारे में जानकारी दी गई। बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट में प्रति वर्ष 7.15% तक की ब्याज दर उपलब्ध है और इसके तहत जुटाई गई धनराशि का उपयोग पात्र पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं और क्षेत्रों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। केवल दो दिनों मेंबैंक ने 4,000 से अधिक खाते खोले जिसमें 16.92 करोड़ रुपये की कुल जमा राशि प्राप्त हुई।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कॉर्पोरेट कार्यालय में कार्यपालक निदेशक, श्री लाल सिंह के साथ पौधारोपण अभियान की शुरुआत करते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री देबदत्त चांद ने कहा, “बैंक ऑफ़  बड़ौदा मेंहम एक हरित भविष्य के निर्माण के लिए प्रभावी उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस वर्ष हमने देश के विभिन्न हिस्सों में तेज गर्मी का सामना करने के साथ जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को प्रत्यक्ष रूप से देखा है। इस क्षेत्र में शीघ्र प्रयास किए जाने जरूरी हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक संवहनीय भविष्य के निर्माण की मुहिम में अपना योगदान देने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस से बेहतर अवसर नहीं हो सकता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.