Wednesday, April 30, 2025

Latest Posts

ब्रेकिंग न्यूज़-जिला शिवपुर मध्य प्रदेश भाजपा के 6 पार्षद गणों ने त्यागपत्र दे दिया है…

इस्तीफा देने की वजह रही नगर पालिका के अंदर पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी ना अधिकारी सुन रहे हैं ना कर्मचारी सुन रहे हैं ऊपर से अध्यक्ष पति सुजीत अग्रवाल की दमगाई परिषद में दखल अंदाजी करना अध्यक्ष महिला ओबीसी सीट थी कांग्रेस से जीती हुई पार्षद रेनू राठौर अध्यक्ष बन गई सांठ-गांठ से जबकि आज दिनांक तक कांग्रेस से इस्तीफा भी नहीं दिया और ना मंजूर हुआ वर्तमान में आती बारिश की संभावना है जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन मिलकर नालों की साफ सफाई में लगे हैं शासन के आदेश निर्देशों के पालन में बस इसी को लेकर शिवपुरी रोड दुकानदारों ने नाले के ऊपर लगे बना रखे थे उन्हीं को तोड़ने पर विवाद गहरा गया वार्ड नंबर 7 के पार्षद राजू मित्तल का कहना था इन लोगों को अभी और समय दिया जाए जबकि प्रशासन का कहना था दुकानदारों को 7 दिन का समय दिया जा चुका था इसी कारण नाले की सफाई के मारे अतिक्रमण को वहां से हटना पड़ा बस इन्हीं बातों को लेकर 6 पार्षद गणों ने अपना त्यागपत्र शिवपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रस्तुत कर दिया नंबर 1 वार्ड नंबर 7 से राजू मित्तल वार्ड नंबर 9 से प्रभा तोमर पत्नी राजू तोमर वार्ड नंबर 22 से खालिद फारुकी वार्ड नंबर 23 से दिनांककलावती गौतम वार्ड नंबर 17 से नाथी बाई वार्ड नंबर 10 से वंदना विकास अग्रवाल इन लोगों के इस्तीफे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा पत्र लिखकर पत्र क्रमांक 1794 दिनांक 13 जून गुरुवार 2024 जिला कलेक्टर को जावा किया गया है तथा पत्र क्रमांक नंबर 1795 आयुक्त भोपाल आयुक्त ग्वालियर और संयुक्त संचालक तथा पुलिस अधीक्षक और अध्यक्ष महोदय तथा अनु विभागीय अधिकारी शिवपुर तहसीलदार इनको पत्र जारी कर दिए हैं अब देखना है 6 पार्षद गणों का इस्तीफा कब तक मंजूर होता है

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.