Tuesday, April 22, 2025

Latest Posts

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग और श्री अन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ

भोपाल : बुधवार, जून 19, 2024, दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ 21 जून को प्रदेश स्तर पर वृहद रूप में किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्य मंत्री जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

राज्य शासन द्वारा उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्य मंत्री को जिले आवंटित किये गये हैं। इसमें उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा, मंत्री श्री कुँवर विजय शाह खण्डवा, मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर, मंत्री श्री राकेश सिंह जबलपुर, मंत्री श्री करण सिंह वर्मा सीहोर, मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह नर्मदापुरम, मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके मण्डला, मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट देवास, मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना श्योपुर, मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया झाबुआ, मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, मंत्री श्री विश्वास सारंग विदिशा, मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर, मंत्री श्री नागर सिंह चौहान अलीराजपुर, मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, मंत्री श्री राकेश शुक्ला भिण्ड, मंत्री श्री चेतन काश्यप रतलाम, मंत्री श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर हरदा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी छिंदवाड़ा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल अनूपपुर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल राजगढ़, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन सिंह पटैल दमोह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार बैतूल, राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल रायसेन, राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी सतना, राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार छतरपुर और राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह सिंगरौली में शामिल होंगे।

उल्लेखित जिलों के अतिरिक्त शेष जिलों में कलेक्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि जन-प्रतिनिधियों की सहभागिता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा अन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम व्यापक स्तर पर आयोजित हो।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.