Sunday, August 24, 2025

Latest Posts

वन मंत्री ने राजस्थान राज्य वन विकास निगम के कार्यों की पहली समीक्षा बैठक ली

जयपुर,19 जून । वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय में राजस्थान राज्य वन विकास निगम के कार्यों के प्रगति की पहली वार्षिक जनरल बॉडी एवं आठवीं बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स की बैठक आयोजित की गई।
मंत्री श्री संजय शर्मा ने निगम की आगामी पांच वर्षों की कार्य योजना बनाकर गतिविधियां शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने निगम की नई प्रस्तावित गतिविधियों में वाणिज्य नर्सरी की स्थापना के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कार्य को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने निगम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे एवं अन्य अवश्कताओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए । उन्होंने राज्य वन निगम के आय के स्रोतों को बढ़ाने के लिए इको-ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने कि योजना का विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर कर ऐसे स्थलों, जो ईको- ट्यूरिज्म की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, का जल्द से जल्द विकास करने का सुझाव दिया ताकि पर्यटन से निगम की आय बढ़ सके।
विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव  श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने राज्य वन विकास निगम के गत तीन वर्षों के राजस्व लेखा जोखा की समीक्षा करते हुए कहा कि निगम की वर्तमान गतिविधियों गंग-भाखडा़ नहर के साथ पेड़ों की कटाई एवं पुन: रोपण, बाँस की कटाई एवं वृक्षारोपण, जूलीफ्लोरा के उन्मूलन के कार्यों को प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने  निगम की आय के स्रोत बढ़ाने के लिए नवाचार एवं अन्य गतिविधियों को शामिल करने के भी निर्देश दिए।
निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री उदय शंकर ने वन मंत्री को पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से राज्य वन विकास निगम की संरचना, कार्यप्रणाली, वर्तमान में चल रही गतिविधियों एवं प्रस्तावित नई गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैठक में वन मंत्री श्री संजय शर्मा को वन निगम के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति एवं अन्य बोर्ड मेंबर्स की नियुक्ति के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। साथ ही निगम के सुचारु संचालन के लिए शेड्यूल ऑफ पावर्स से संबंधित सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया।
बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) श्री अरिजीत बनर्जी,जनजातीय विभाग आयुक्त श्रीमती प्रज्ञा  केवलरमणि,सेटलमेंट कमिशनर श्री नरेंद्र गुप्ता अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुख्यालय श्री अरुण प्रसाद एवं वन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
——————
राजेश यादव/ब्रजेश सामरिया

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.