नदियों के उद्गम मानस यात्रा पर मंत्री श्री पटेल
भोपाल : शुक्रवार, जून 21, 2024, “उद्गम मानस यात्रा में मैंने जाना कि प्रकृति ने अपने संसाधनों से हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है। समय रहते हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के आनंदित जीवन के लिए इनका संरक्षण, संवर्धन करना होगा।” पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने यह बात मंडला ज़िले की ग़ौर नदी तथा डिंडोरी जिले की छोटी महानदी के उद्गम स्थल की यात्रा के दौरान कही है। मंत्री श्री पटेल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शुरू की गई मानस यात्रा का कारवाँ अभियान समाप्त होने के बाद भी जारी है। उन्होंने आज उक्त नदियों के उद्गम स्थल पर पूजन, पौधरोपण व जनसंवाद किया।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जैंसे-जैंसे में नदियों के उद्गम पर जा रहा हूं, मुझे यह अनुभूति हो रही कि हमने ही इन नदियों की उपेक्षा करके जल का भीषण संकट खड़ा किया है। नदियों की धारा को अविरल, प्रदूषण रहित बनाना संपूर्ण समाज का दायित्व है। यदि हमें प्रकृति को बचाना है तो अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। न केवल हम वृक्ष लगाएं बल्कि वे जीवित रहे यह भी सुनिश्चित करें। इसलिए अभियान समाप्त होने के बाद भी मानस यात्रा समाप्त नहीं हुई। प्रदेश की हर नदी के उद्गम स्थल पहुँच कर उसको जीवित करने का प्रयास सघन रूप से जारी रहेगा।