Friday, November 21, 2025

Latest Posts

विभागीय उत्पादों को और बेहतर बनाएं, इससे मांग बढ़ेगी तो कारीगरों को भी लाभ मिलेगा : कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री जायसवाल

विभागीय समीक्षा बैठक में कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने अधिकारियों को पूरे मनोयोग से काम करने के निर्देश दिये

विभागीय बजट का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि विभागीय बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। किसी भी सूरत में बजट लेप्स न होने पाए। विभागीय बजट के योजनानुसार समुचित उपयोग (हितग्राहीवार आवंटन) के लिये एक जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी को यह दायित्व सौंपा जाए। यदि विभाग में भौतिक व मानव संसाधनों की कमी है, तो यथाशीघ्र इसकी पूर्ति कर ली जाए। उन्होंने बताया गया कि बहुत जल्द कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग में मप्र लोक सेवा आयोग के जरिये सहायक संचालकों की पदपूर्ति (नियुक्ति) होने वाली है। इससे विभाग में मानव संसाधन की कमी पूरी होगी।

संसाधनों की व्यवस्था करें, कारीगरों और हितग्राहियों को प्रशिक्षित करें, नये तरीकों से उत्पाद तैयार कराएं

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि विभागीय उत्पादों में गुणवत्ता लाकर विभाग को आगे बढ़ाने के लिये प्रयास करें। संसाधनों की व्यवस्था कर कारीगरों और विभागीय हितग्राहियों को प्रशिक्षित करें और उन्हें नये तरीकों से अपने उत्पाद तैयार करने के लिये कहें। श्री जायसवाल ने कहा कि विभाग के जितने भी आउटलेटस् स्थापित हैं, उनमें उपलब्ध उत्पादों के प्रचार-प्रसार के अलावा अमले को भी प्रशिक्षित किया जाए। विभागीय लागत लाभ के साथ वापस आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुटीर ग्रामोद्योग के उत्पादों को नागरिकों से अच्छा प्रतिसाद मिले, इसके लिये हरसंभव उपाय किये जायें। भारत सरकार से भी कुटीर एवं ग्रामोद्योग के विकास के लिये फंड/अनुदान सहायता लेने के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी संवाद हमेशा बनाये रखें, इससे विभागीय कार्यों में पारदर्शिता आयेगी और हितग्राही प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी आयेगी।

विंध्या वैली की पानी बोतल का उपयोग हो

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि सभी शासकीय बैठकों में विंध्या वैली द्वारा निर्मित पानी की बोतल का उपयोग किया जाए, इससे विंध्या वैली द्वारा निर्मित पानी के अलावा अन्य उत्पादों की मार्केटिंग के साथ-साथ विभागीय आय भी बढ़ेगी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्री विनोद कुमार, आयुक्त रेशम श्री मदन नागरगोजे, मप्र संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के प्रबंध संचालक तथा आयुक्त, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा श्री मोहित बुंदस, उप सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्री ऋषि गर्ग, अवर सचिव श्री जी.एस. आर्य सहित अन्य सभी विभागीय व जिलाधिकारी भी उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.