Monday, December 2, 2024

Latest Posts

राजस्थान से चलने वाली महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों में बढ़ाए गए सामान्य श्रेणी के कोच

जयपुर, 12 जुलाई। राजस्थान की आम जनता को सफर करने में राहत प्रदान करने और राज्य में आवागमन को सुगम बनाने हेतु भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियों के कोचों की संख्या में विस्तार करते हुए सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच जोड़ने की योजना बनाई है।

रेल मंत्रालय के अनुसार राज्य से चलने वाली जिन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया है उनमें 15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस, 15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस, 15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस, 16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस, 09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस, शामिल हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.