जयपुर, 12 जुलाई। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि छबडा विधानसभा क्षेत्र के 16 ग्राम व 3 ढाणियों को पेयजल पहुंचाने के लिए योजना की निविदा प्रक्रियाधीन है। उन्होंने सदन में आश्वासन दिया कि योजना का कार्यादेश शीघ्र जारी करने के बाद अगले 20 माह में कार्य पूरा कर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
जल संसाधन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि छबडा विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत कछावन पेयजल परियोजना के 16 ग्राम व 3 ढाणियों को सम्मिलित करते हुए कोटा, बारां एवं झालावाड़ जिलों के कुल 1 हजार 402 ग्राम की वृहद् पेयजल परियोजना परवन-अकावद की स्वीकृति 03 सितम्बर 2021 को जारी की गई है। उन्होंने बताया कि योजना के लिए 3523.16 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।
इससे पहले विधायक श्री प्रताप सिंह सिंघवी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने कहा कि तहसील छबड़ा के 16 ग्राम व 3 ढाणियों हेतु कछावन पेयजल परियोजना की स्वीकृति वित्त समिति की 747 वीं बैठक दिनांक 03 अगस्त 2018 में राशि 50.76 करोड़ रूपये जारी की गई थी। योजना की तकनीकी स्वीकृति मुख्य अभियंता (विशिष्ट परियोजना) द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2018 को राशि 21.00 करोड़ रूपये जारी की गई थी। उन्होंने योजना में सम्मिलित ग्रामों का विवरण सदन के पटल पर रखा।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि उक्त 16 ग्राम व 3 ढाणियों को प्रस्तावित वृहद् पेयजल परियोजना परवन-अकावद में शामिल करने के कारण मंत्री स्तरीय समिति द्वारा लिये गए निर्णय के क्रम में वित्त समिति की 761वीं बैठक दिनांक 26 नवम्बर 2019 द्वारा उक्त परियोजना की स्वीकृति निरस्त की गई थी।