Tuesday, February 11, 2025

Latest Posts

अमर्यादित भाषा से युवा पीढ़ी को सही संदेश नहीं दे सकते – सचिन पायलट 

 TONK : सचिन पायलट बोले अमर्यादित भाषा से युवा पीढ़ी को सही संदेश नही दे सकते… खिलाड़ी राम बैरवा की घर वापसी पर पायलट बोले निर्णय कोंग्रेस की कमेटी करेगी ….

एंकर :- कोंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ओर टोंक से विधायक सचिन पायलट बुधवार को एक दिवसीय टोंक दोरे पर रहे जंहा उन्होंने एक निजी स्कूल का उद्दघाटन करने के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में जिलामुख्यालय ओर ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो की समस्याएं सुनी ओर विकास कार्यो का लोकार्पण ओर उद्दघाटन किया टोंक में मीडिया से बात करते हुए पायलट ने खिलाड़ी राम बैरवा के बीजेपी से स्तीफा देने के सवाल पर कहा कि मुझे कोई आश्चर्य नही है कि जो जो वंहा गए है वह उस सिस्टम में फिट नही बैठ पाएंगे क्यो की सबको साथ लेने की विचारधारा सिर्फ कोंग्रेस पार्टी में है वही पायलट ने शांति धारीवाल द्दारा विधानसभा में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल के सवाल पर कहा कि धारीवाल जी ने माफी मांग ली है स्पीकर साहब ने जो संज्ञान लेना था वह ले लिया है लेकिन में आज भी इस बात पर कायम हु की कोई भी व्यक्ति हो किसी भी दल का हो किसी भी पार्टी का हो अशोभनीय भाषा,शब्दावली का चयन बहुत महत्वपूर्ण है क्यो की हम सब को इसका आम जीवन मे ध्यान रखना चाहिए ,इससे बचा जाना चाहिए क्यो की इससे नई पीढ़ी पर अच्छा प्रभाव नही पड़ता है ।

 सचिन पायलट,राष्ट्रीय महासचिव,कोंग्रेस पार्टी । BITE 02 सचिन पायलट,राष्ट्रीय महासचिव ,कोंग्रेस पार्टी । 

सचिन पायलट ने विधानसभा में जारी गतिरोध के सवाल पर कहा कि हम तो चाहते है कि सदन चले और सार्थक चर्चा हो लेकिन हम लोग या विपक्ष जनता से जुड़े मुद्दे जब उठाते है सदन में तो जो जवाब आते है सत्ता पक्ष के या सम्बंधित मंत्रियों के वह संतोषजनक नही है आज पूरे प्रदेश में बिजली-पानी को लेकर त्राहि-त्राहि है लेकिन उसका संतोषजनक जवाब कोई मंत्री दे नही रहा है मुझे लगता है कि माननीय स्पीकर महोदय भी इस बात से संतुष्ट होंगे जिस प्रकार के सवाल होते है उनके जवाब गंभीरता से सदन में आते नही है चर्चा भी होती है तो वह महज लीपा-पोती होती है ,इस दौरान सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के सदन में दिए भाषण पर कहा कि आठ महीने में राजस्थान के हालात किसी से छिपे नही है मुख्यमंत्री जी सदन में लंबा भाषण देते है और कहते है कि हम 4 लाख लोगों को नोकरी देने का संकल्प लेते है में कहता हूं अब संकल्प लेने से कुछ नही होगा आपको तो अब नोकरियो के लिए नोटिफिकेशन जारी करना पड़ेगा और लोगो को नोकरी देनी पड़ेगी। सचिन पायलट ने उपचुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर जीत का किया दावा :- कोंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने प्रदेश में देवली-उनियारा विधानसभा सीट सहित पांच सीटो पर जीत का दावा करते हुए कहा कि हम प्रदेश की पांचों सीटो पर जीत हासिल करेगी वही युवाओ के टिकिट वितरण में भूमिका के सवाल पर पायलट ने कहा कि टिकिट देने का काम कोंग्रेस की कमेटी करेगी में युवाओ को भविष्य नही वर्तमान मानता हूं ।

केंद्रीय बजट ओर राज्य के बजट पर पायलट ने किया कटाक्ष :- सचिन पायलट ने केंद्रीय बजट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बजट हम सब सुन रहे थे लेकिन उनमें कोई विवरण दिए नही गए ,जो अधिकारी पहले बजट लिखते थे वही अब लिख रहे है घोषणाएं तो बहुत सुन ली हमने लेकिन धरातल पर क्या उतरेगा क्या वह पैसा खर्च करा पाएंगे या नही करा पाएंगे क्या संसाधन लोगो को दिला पाएंगे या नही दिला पाएंगे केंद्रीय बजट ओर राज्य के बजट में किसी भी सरकार ने महंगाई को कम करने को लेकर कोई उपाय ढूंढने की कोशिश भी किसी ने नही की ,पायलट ने कहा कि चुनाव के समय ही ईआरसीपी का मुद्दा उठाया था,बजट में पैसा बिहार और आंध्र प्रदेश को दिया गया हमारा दोनो प्रदेशो से कोई झगड़ा नही है लेकिन राहुल गांधी जी ने सही कहा है यह बजट सिर्फ सरकार बचाओ बजट है ।

राहुल गांधी के खिलाफ अनुराग ठाकुर के शब्दों का प्रयोग ओर इशारा निंदनीय है :-सचिन पायलट सचिन पायलट ने लोकसभा में राहुल गांधी पर सत्ता पक्ष के हमलों पर कहा कि मुझे खेद है कि जिस प्रकार राहुल गांधी पर सदन में हमले बोले गए जाती,धर्म और समाज की बात करना संसदीय प्रणाली में शोभा नही देता है मुझे ऐसा लगता है जो यह अल्पमत की सरकार है इनको जो जनादेश नही मिला उसकी पीड़ा इनको अभी भी है उत्तरप्रदेश,बिहार,राजस्थान,महाराष्ट्र में जो इनको नुकसान हुआ है इसी लिए राहुल गांधी जी को यह टारगेट कर रहे है सदन में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह निंदनीय है ।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.