प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में रोहतक जिला के लाखनमाजरा गांव की महिलाओं का खास तौर पर जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने हथकरघा उद्योग की तारीफ करते हुए कहा कि ये महिलाएं आज आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं।
उन्नति स्वयं सहायता समूह से जुड़कर इन महिलाओं ने अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार किया है। उन्नति स्वयं सहायता समूह की प्रमुख मानता शर्मा ने इस बात पर खुशी जताई कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में उनकी मेहनत की सराहना की है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक विनोद धनखड़ का कहना है कि मिशन का उद्देश्य गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए उनकी गरीबी दूर करना है। इसके लिए मंत्रालय को विश्व बैंक से आर्थिक सहायता मिलती है।
आजीविका मिशन, ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन ला रहा है।