सुकमा, 31 जुलाई 2024 बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कोंटा के अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई, जिसमे टीबी का राज्य, जिला ओर ब्लॉक स्तर पर मजूदा स्थिति, विभागीय सहयोग, नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के निर्देशक, कोंटा की 61 ग्राम पंचायतो को टीबी मुक्त पंचायत बनाने की रणनीति और आगे के नियोजन पर चर्चा की गई। इस मीटिंग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नारद कुमार मांझी, बीएमओ सिद्धार्थ नारंग, बीईओ, आईसीडीएस सुपरवाइज़र, मितानिन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, एनटीईपी से संतोष चव्हाण सुकमा, कुंदल सिंह कुंजाम, डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ. मनीष मसही, पीरामल की जिला टीम से राजेश सोलंकी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुकमा, अमोल बोरकर प्रोग्राम लीडर सुकमा ओर स्टीफेन मस्कनली प्रोग्राम लीडर सुकमा उपस्थित थे।