दंतेवाड़ा, 31 जुलाई 2024 जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज से जारी विज्ञप्ति अनुसार दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं अन्य योजना अंतर्गत प्रशिक्षण संचालन किये जाने हेतु अल्पावधि कौशल प्रशिक्षण कार्य के लिए अस्थाई अतिथि प्रशिक्षकों की आवश्यकता है।
अस्थाई अतिथि प्रशिक्षकों एवं अन्य की भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। पदों व उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार प्रशिक्षकों की भर्ती हेतु इच्छुक एवं पात्र आवेदकों द्वारा इस पद के लिए छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा जारी मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत नवीनतम दिशा-निर्देश के अनुकूल निर्धारित शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता अनुसार आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इस संबंध में स्विमिंग मशीन ऑपरेटर, घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रशिक्षक, सहायक इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षक, सहायक इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षक, सहायक मेसन ट्रेनर, मेकअप आर्टिस्ट ट्रेनर, सहायक मैनुअल, मेटल आर्क वेल्डिंग, शील्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग वेल्डर ट्रेनर,चौपहिया सेवा सहायक ट्रेनर, दोपहिया वाहन सेवा सहायक प्रशिक्षक, स्ट्रीट वेंडर (फूड स्टॉल) ट्रेनर, छात्रावास अधीक्षक सह कार्यालय सहायक (गर्ल्स हॉस्टल), छात्रावास अधीक्षक सह कार्यालय सहायक (लड़कों का छात्रावास), कार्यालय सहायक पदों की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित विज्ञान की विस्तृत जानकारी बेसाइटwww.dantewada.gov.inतथा कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकत किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची तथा भर्ती प्रकिया से संबंधित अन्य समस्त जातकारियों उपरोक्त वेबसाईट्स में अपलोड की जावेगी।