बांसवाड़ा में प्रस्तावित न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए विस्थापन की कार्रवाई तेज, प्रभावित परिवार कर रहे हैं विरोध, भारी पुलिस बल तैनात,परिवारों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग बांसवाड़ा जिले के छोटी सरवन क्षेत्र में प्रस्तावित 2800 मेगावाट के प्रस्तावित न्यूक्लियर पावर प्लांट से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के बावजूद भी उनकी ओर से जमीन खाली नहीं करने पर पुलिस प्रशासन अब सख्त कार्रवाई की जा रही है जिसको लेकर शुक्रवार को हजारों की संख्या में महिलाएं और ग्रामीण पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन द्वारा पहले प्रभावितों को नोटिस देकर हटाने की अपील की गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी वे लोग अपने स्थान पर डटे रहे।
आज इस मामले में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। यह पावर प्लांट सितंबर माह में निर्माणाधीन होने वाला है, इसलिए प्रशासन ने विस्थापन की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने का निर्णय लिया है। प्रभावित लोगों को मौके से हटाने को लेकर विरोध होने पर कई जिलों के थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने हल्का बल प्रयोग करते हुए महिलाओं और पुरुषों को वहां से हटाने की कार्रवाई की जिस पर ग्रामीण और भी मुखरोगे और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से इन प्रभावित परिवारों को वहां से हटाने की कार्रवाई की जारी है इसके बावजूद भी ग्रामीण वहां से हटने को तैयार नहीं है।
जिला प्रशासन द्वारा बार-बार प्रभावित परिवारों को समझाइए इसका प्रयास किया गया लेकिन इसके बावजूद भी उनके नहीं हटने पर पुलिस बल द्वारा उनको हटाने की कार्रवाई किए जा रही है।