डीडवाना के बांगड़ जिला अस्पताल में आज से शुरू हुई डायलिसिस सुविधा बांगड़ जिला अस्पताल में डायलिसिस की दो मशीने स्थापित 35 किलोमीटर के दायरे वाले मरीजों को मिलेगा लाभ मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहरों और महंगे निजी अस्पतालों में मरीजों के धन और समय की होगी बचत एंकर – डीडवाना कुचामन जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है, जहां कुचामन जिला अस्पताल के बाद अब डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल में भी आज से डायलिसिस सुविधा शुरू हो गई है। क्षेत्रवासियों को अब डायलिसिस के लिए दूसरे जिलों या महंगे निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है।
डीडवाना के बांगड़ राजकीय जिला अस्पताल में आज से किडनी डायलिसिस की सुविधा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान आज से मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया। डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर राजेंद्र वैष्णव ने बताया की बांगड़ जिला अस्पताल को डायलिसिस की दो मशीन मिली है। डायलिसिस के लिए वार्ड भी तैयार हो गया है। अस्पताल के डॉक्टर रणधीर बैरा को डायलिसिस वार्ड का प्रभारी बनाया गया है। वहीं डायलिसिस का प्रशिक्षण प्राप्त दो नर्सिंगकर्मी को भी सहायक नियुक्त किया गया है। इस मौके पर आज जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा भी जिला अस्पताल पहुंचे और डायलिसिस वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मरीजों से भी कुशलक्षेम पूछी।
गौरतलब है कि डीडवाना में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण डीडवाना सहित जिले के कई मरीजों को अजमेर या जयपुर जिलों में या फिर महंगे निजी अस्पतालों में जाकर डायलिसिस करवाना पड़ता था। ऐसे में ना केवल उन मरीजों को आर्थिक नुकसान होता था बल्कि समय भी अधिक लगता था, लेकिन डायलिसिस कराने वाले मरीजों को अब डीडवाना के जिला अस्पताल में ही पात्र लोगों को यह सुविधा निशुल्क मिलेगी। इससे कमजोर व आर्थिक स्थिति वाले मरीजों को बहुत फायदा मिलेगा। डीडवाना में डायलिसिस की सुविधा शुरू हो जाने के बाद 35 किलोमीटर के दायरे वाले मरीजों को राहत मिल सकेगी।