धौलपुर जिले में हुयी जोरदार बारिश बाँधो का जलस्तरबढ़ा किसानों के चेहरे खिले एंकर- देश से लेकर प्रदेश तक इस बार मानसून बहुत सक्रिय है और अच्छी बारिश हो रही है । धौलपुर जिले में भी इस बार अच्छी बारिश हो रही है। जिले में 15 जून से और 2 अगस्त के बीच अच्छी बारिश हुयी है।
जिले में 15 जून से 2 अगस्त के बीच मे 446.13 एम एम बारिश हो चुकी है। जिसके चलते व जिले की नदियों, नालों ,तालाबों से लेकर बाँधों का जलस्तर भी बढ़ गया है। अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिले हुये हैं और वे इस वर्ष अच्छी फसल होने की संभावना जता रहे हैं।
वहीं जल संसाधन विभाग के अधिषाशी अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया कि जिले के प्रमुख बाँधों जिनमें अब तक रामसागर बाँध में 22 फ़ीट, तालाबशाही में 7. 7 फ़ीट उर्मिला सागर बाँध में 23 .4 फ़ीट और पार्वती बाँध में 218.40 पानी हो गया है। जिले में 15 जून से 2 अगस्त के बीच मे 446.13 एम एम बारिश हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में सर्वाधिक बारिश बसेड़ी और बाड़ी उपखण्ड में दर्ज की गयी है। बाइट 1 धवल मीणा ( युवा किसान) बाइट 2 महेश ( किसान ) बाइट 3 रनवीर ( किसान ) बाइट 4 राजकुमार सिंघल ( अधिशाषी अभियंता, जल संसाधन विभाग धौलपुर) पीटीसी -धर्मेन्द्र बिधौलिया