सीआरपीएफ के दीपक सिंह का सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार जवान का हृदय गति रुकने से हुआ निधन, पैतृक गांव जसरापुर में ससम्मान से हुआ अंतिम संस्कार, युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली खेतड़ी सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट बालकिशन ने बताया कि खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र की जसरापुर पंचायत की रामा की ढाणी निवासी दीपक सिंह निर्वाण (34) पुत्र भरत सिंह सीआरपीएफ की रेपीड़ एक्शन फोर्स में 103 वी बटालियन में कार्यरत थे।
वर्तमान में वह दिल्ली के वजीराबाद में पदस्थापित थे। दिल्ली के सीलमपुर कश्मीरी गेट इलाके में कांवड़ यात्रा की ड्यूटी कर रहे थे। बुधवार शाम को अचानक सीने में दर्द होने पर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान गुरुवार को हृदय गति रुकने से जवान दीपक सिंह का निधन हो गया। जवान दीपक सिंह ने वर्ष 2013 मे सीआरपीएफ में कांस्टेबल के रूप में ज्वाइन किया था। जवान दीपक सिंह के एक आठ माह का बेटा व एक बेटी जीया (7) की है। जवान चार बहन भाइयों में सबसे छोटा था।
इनका बड़ा भाई लक्ष्मण सिंह भी भारतीय सेना में वर्तमान में पठानकोट में कार्यरत हैं। जवान दीपक सिंह निर्वाण के निधन होने की सूचना जब परिवार वालों को मिली तो घर में कोहराम सा मच गया तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। जब उनकी पार्थिव देह गांव में पंहुची तो युवाओं की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई। सहायक कमांडेंट बालकिशन ने बताया कि एएसआई जवान दीपक सिंह निर्वाण बहुत ही होनहार और बहादुर जवान के रूप में कार्य करते थे।
वह उच्च अधिकारियों की ओर से दिए जाने वाले टास्क को लगन व मेहनत के साथ पूरा करते थे। उन्होंने सीआरपीएफ की ओर से चलाए जाने वाले आपरेशन में हिस्सा लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके निधन होने से सीआरपीएफ को काफी गहरा आघात लगा है। इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार किया गया इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक प्रतिनिधि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। बाइट मनोज घुमरिया बाइट रतिराम ग्रामीण . बाइट राजकुमार चचेरा भाई