Saturday, August 2, 2025

Latest Posts

नदी पर निर्माधाधीन पूल के चलते आवाजाही में हो रही दिक्कतों 

स्लग_ अल्टीमेटम लोकेशन_गरियाबंद एंकर_ गरियाबंद के अमलीपदर में सूखा नदी पर निर्माधाधीन पूल के चलते आवाजाही में हो रही दिक्कतों को लेकर अब अमलीपदर सरपंच ने भी मोर्चा खोल दिया है।पूल के अभाव में लोग मौजूदा क्षतिग्रस्त रपटा से आवाजाही करने को मजबूर हैं जिसके चलते आए दिन छोटे बड़े हादसों का शिकार भी हो रहे हैं,स्बता दें कि अमलीपदर आस पास के अनेकों गाँव का मुख्य केंद्र हैं और 10 से अधिक गाँवों के बच्चे यहाँ पढ़ाई करने रोज़ आते हैं और उन्हें भी इसी हालत में नदी पार करनी पड़ रही हैं और वें भी यहाँ दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
ऐसे में काम की देख रेख कर रही पीडब्ल्यूडी की सेतु विभाग से सरपंच सेवन सिंह पुजारी ने ,इस डायवर्शन मार्ग को दुरुस्त करने कहा है जिस पर 23 लाख का बिल चार्ज किया गया है।सरपंच ने प्रशासन को सौपे ज्ञापन में 7 अगस्त तक की मियाद दी हैं और चेतावनी दी है कि इस अवधि में मार्ग दुरुस्त नहीं होने पर वे भूख हड़ताल में बैठेंगे. सरपंच ने अमलीपदर थाना प्रभारी व तहसीलदार को लिखित ज्ञापन सौपा है।
दरअसल 7 करोड़ लागत से बन रहे पूल का काम मई 2023 में ही पुरा हो जाना था,लेकिन लापरवाही के चलते अब तक बेसिक स्ट्रक्चर भी नहीं खड़ा हो पाया है. ठेकेदार पर मेहरबान विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त है।मामले में तहसीलदार ने सावधानी बरतने के साथ साथ जल्द ही आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। वहीं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने भी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए सरकार से माँग की है कि जल्द से जल्द पूल निर्माण का काम शुरू किया जाये

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.