एससी-एसटी के आरक्षण में कोटे में कोटा बनाने का फैसला मामला, पूरे मामले को लेकर दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, \”इस तरह का निर्णय करवा कर केंद्र सरकार करना चाहती है आरक्षण खत्म, ST को ST से और SC को SC से लड़वाना चाहती है सरकार, एससी-एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण संभव नहीं, यह आरक्षण संस्कृति के आधार पर मिला हुआ है, सरकार को सुप्रीम कोर्ट की पीठ के इस निर्णय के मामले में उठाना चाहिए उचित कदम\”
हाल ही में देश में अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण के कोटे में कोटा बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की पीठ में फैसला सुनाया था, इस फैसले के मामले में आज दौसा से लोकसभा सांसद मुरारी लाल मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है और इसी के लिए न्यायपालिका के जरिए इस तरह का निर्णय लाया गया है। उन्होंने कहा कि एससी- एसटी के आरक्षण में इस तरह का वर्गीकरण संभव नहीं है क्योंकि यह आरक्षण संस्कृति के आधार पर मिला हुआ है।
उन्होंने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट में सरकार सही तरीके से पैरवी भी करती तो इस तरह का निर्णय नहीं आता, साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में अब सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए और इस निर्णय को रुकवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि देश में यह निर्णय लागू हुआ तो एससी- एसटी के वर्ग की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के न्यायालय के जरिए इस तरह का निर्णय लाकर एसटी को एसटी से और एससी को एससी से लड़वाना चाहती है।