खेतड़ी : खेतड़ी खेतड़ी उपखंड में मनाया भारतीय अंगदान दिवस राजोता की निजी कॉलेज में हुआ कार्यक्रम बीसीएमओ डॉ हरीश यादव रहे मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ बी कृष्णा मूर्ति ने अंगदान के महत्व को बताया विद्यार्थियों ने अंगदान करने की ली शपथ बीएलएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के सौजन्य से वितरित किए प्रमाण पत्र एंकर राजोता की संजीवनी कॉलेज आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में बीएलएम कॉलेज के तत्वाधान से शनिवार को भारतीय अंगदान दिवस मनाया गया।
जिसके मुख्य अतिथि चिकित्सा विभाग के बीसीएमओ डॉ हरीश यादव रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बी कृष्णामूर्ति ने की। विशिष्ट अतिथि में डॉ सुनील सैनी, डॉ बजरंग लाल मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान अतिथियों ने विस्तार से अंगदान के महत्व के बारे में जानकारी साझा की। अंत में चिकित्सा विभाग व कालेज स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को अंगदान करने की शपथ दिलाई गई। डॉक्टर ने कहा कि अगर हम अंगदान करते हैं तो हमारे अंगदान करने से काफी लोगों का जीवन बच सकता है यह एक तरह से मानवता का कार्य है जिसमें हमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए