केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया ने आज रोहतक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में पेश किए गए बजट पर अपने विचार रखे।
उन्होंने बजट की सराहना की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में निमुबेन बांभणिया ने केंद्रीय बजट को दूरदर्शी बताया। उन्होंने कहा कि यह व्यय आधारित बजट है, जो भारत को समृद्ध भविष्य की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में बुनियादी ढांचे के विकास, युवाओं के लिए कौशल संवर्धन और रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी गई है।
उन्होंने कहा कि बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित है। केंद्रीय मंत्री ने वेतनभोगी वर्ग के लिए बजट के लाभों की भी सराहना की। वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर नियंत्रण के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने खेल के बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की भी सराहना की।