बारिश के मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियों तथा बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग हिसार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।आज शहर के एक निजी स्कूल में जाकर बच्चों को मच्छर जनित बीमारियों तथा बचाव के बारे में बताया गया।इस अवसर पर पोस्ट मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया।
मलेरिया विभाग से नोडल अधिकारी डॉक्टर रवि चौहान ने बताया कि शहर,गांव तथा स्कूलों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।आज शहर के निजी स्कूल में भी बच्चों को बताया गया कि बारिश के मौसम में किस तरह मच्छरों से बचा रहा जा सकता है।उन्होंने कहा कि बच्चे जागरूक होंगे तो घर में माता पिता व अन्य लोगों को भी बता पाएंगे।
डॉक्टर रवि चौहान ,नोडल अधिकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता नूर मोहम्मद ने बताया कि स्कूल में पोस्टर बनाकर बच्चों ने बहुत अच्छा संदेश दिया है।उन्होंने कहा कि बच्चों को बताया गया है कि मच्छरों से कौन कौन सी बीमारियां होती हैं और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।उन्होंने बताया कि गांवों मेंं भी पंचायतों के सहयोग से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
नूर मोहम्मद, स्वास्थ्य कार्यकर्ता विद्यार्थियों ने बताया कि हमें जानकारी मिली है रूके हुए पानी में डेंगू और मलेरिया के मच्छर अंडे देते हैं।इसलिए हमें अपने घर के आसपास और छत पर पानी नहीं रूकने देना चाहिए।बच्चों ने कहा मच्छरों से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए।उन्होंने बताया कि हमें खुले में कुड़ा नहीं फेंकना चाहिए।