सवाई माधोपुर : पिकनिक मनाने गया युवक भारजा नदी में डूबा प्रशासन रेस्क्यू कर निकाला बाहर मलारना डूंगर सवाई माधोपुर एंकर। सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र स्थित भारजा नदी में लालसोट से आया पिकनिक मनाने एक युवक भारजा नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक केशव को प्रशासन द्वारा करें 12 घंटे से ज्यादा रेस्क्यू ऑपरेशन कर नदी से बाहर निकल गया।
प्रशासन को घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों व एसडीआरएफ की टीम पहुंची जहां पर डूबे हुए युवकों को नदी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। युवक रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ लालसोट से भारजा नदी में पिकनिक मनाने पहुंचा था जहां वे लोग नहा रहे थे इसी दौरान युवक अचानक नदी में डूब गया था। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलारना डूंगर में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।
वही तहसीलदार सीमा घुनावत ने एडवाइजरी और अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अभी बरसात का दौर तेज है एवं नदी नालों में ऊफान होने के साथ कई गहरे गड्ढे पानी से भरे हुए हैं ऐसे में लोग आवागमन के साथ सावधानी बरते एवं पिकनिक वाली जगहो पर सावधान रहे।