Tuesday, August 5, 2025

Latest Posts

टोंक जिले में अब तक 642 एमएम बरसात हुई दर्ज, औसत से 6 प्रतिशत ज्यादा 

टोंक जिले में अब तक 642 एमएम बरसात हुई दर्ज । औसत बरसात से 6 प्रतिशत बरसता ज्यादा ,जिले में बरसात का दौर जारी । सिंचाई विभाग के 30 में से 19 बांध भरे ,पिछले 24 घंटो में जिले में 119 एमएम बरसात दर्ज हुई । बीसलपुर बांध में आया 24 घंटे में 46 सेंटीमीटर पानी। टोंक जिला कलेक्टर ने सोमवार की छुट्टी घोषित की ।
टोंक :- टोंक जिले में इस मानसून सत्र के औसत बरसात से 6 प्रतिशत बरसात ज्यादा हो चुकी है और जिले में अब तक 642 एमएम बरसात दर्ज की गई है वही पिछले 18 घंटो से जिले में बरसात का दौर जारी है जिसके चलते 120 एमएम बरसात दर्ज की जा चुकी है किसानों के लिए सबसे बड़ी राहत भरी खबर यह है कि सिचाई विभाग के अधीन 30 में से 19 बांध भरकर छलक चुके है बाकी 13 बांधो का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ घण्टो में जिले के सभी 30 बांध लबालब हो सकते है वही बीसलपुर बांध से भी राहत की खबर है कि बांध में पिछले 24 घंटो में 46 सेंटीमीटर की आवक होने के साथ ही जलग्रहण क्षेत्रो में तेज बरसात का दौर जारी है वही टोंक जिले में भारी बरसात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में आज 5 अगस्त की छुट्टी घोषित की कर दी है नेशनल हाइवे 52 पर दो से तीन जगह पानी भर गया है तो जिले के कई स्कूल पानी से भर चुके है वही कई गांवों में जलभराव की खबरें आ रही है ।
 गोविन्द सिंह बाईट 02 मुकेश सैनी टोंक जिले के जलसंसाधन विभाग के अधीन आने वाले 30 बांधो में से 19 बांध जिसमे सहोदरा बांध, घारेड़ा सागर,मासी बांध, ढिबरु बांध, चांदसेन बांध,बिडोली बांध, पनवाड़ बांध, ठिकरिया बांध,गलवानीय बांध, किरावल सागर,दूदी सागर,मानसागर बांध सहित 17 बांधो में पानी की चादर चल रही है वही बाकी 13 बांध भी लगातार जारी बरसात के दौर से कभी भी ओवरफ्लो हो सकते है । टोंक में पिछले 24 घंटो में 117 एमएम बरसात जलसंसाधन विभाग के 23 रेनगेज मीटर पर दर्ज हुई है सबसे ज्यादा बरसात नगरफोर्ट में 321 एमएम दर्ज की गई है वही दूनी क्षेत्र में 225 एमएम बरसात दर्ज हुई है साथ ही देवली में 165 एमएम ओर उनियारा में 135 एमएम बरसात दर्ज हुई है मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में तेज बरसात का दौर जारी रह सकता है । सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक जैन बोले जिले में औसत से ज्यादा बरसात :- टोंक जिले में इस मानसून सत्र की औसत से ज्यादा बरसात हो चुकी है ऐसे में जिले के अधिकांश बांध लबालब हो चुके है 28 साल बाद टोरडी सागर ओवरफ्लो हो सकता है वही गलवा बांध भी छलक सकता है पानी वाले क्षेत्रों से जनता के दूर रहने की अपील करते है हम । टोंक में जारी भारी बरसात के बीच नेशनल हाइवे 52 पर कभी भी सड़क यातायात बाधित हो सकता है मेहंदवास गांव के पास खेतो का पानी भारी बरसात के चलते सड़क तक पंहुच गया है और हाइवे पर वाहन पानी के बीच से गुजर रहे है ।
 नेशनल हाइवे 52 पर सड़क पर पानी । टोंक जिले में पिछली रात से सुबह तक हुई 125 एमएम बरसात के बाद दूनी-देवली क्षेत्र के कई स्कूलों में पानी का भराव हो गया नेशनल हाइवे 52 पर भरनी गाँव, थली गांव स्कूल सहित आसपास के कई गांवों के स्कूलों में पानी भरने की सूचना है गनीमत यह रही कि भारी बरसात के बाद जिला कलेक्टर टोंक ने आज स्कूलों में बच्चो की छुट्टी कर दी थी जिससे कही भी बच्चे स्कूलों में नही फंसे । टोंक जिले में भारी बरसात का दौर जारी,बीसलपुर बांध में 24 घंटे में आया 47 सेंटीमीटर पानी,बांध पर हुई पिछली रात 115 एमएम बरसात,केकड़ी ओर टोडारायसिंह क्षेत्रो में भारी बरसात से पानी की आवक,इस मानसून सत्र का सबसे अच्छा सोमवार बीसलपुर बांध के लिए,बांध का जलस्तर बढ़कर हुआ 310.61 आरएल मीटर ।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.